अमरावती

दिव्यांगों ने प्रस्तुत किए कला प्रदर्शन से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

डॉ. पंजाबराव देशमुख पुण्यतिथि समारोह

अमरावती/दि.20- श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख उर्फ भाऊसाहब देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के परिसर में करीबन 15 करोड़ रुपए खर्च कर अत्याधुनिक, वातानुकुलित सभागृह की निर्मिति की गई है. इस सभागृह का उदघाटन शरद पवार के हाथों किया गया. उदघाटन समारोह निमित्त संस्था के रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन के सहयोग से इस अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शाम को आयोजन किया गया.
16 दिव्यांग कलाकारों द्वारा सहभाग लिए जाने वाला यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर होने के साथ ही इन कलाकारों की कला का सभी स्तर से गौरव किया जा रहा है. भरतनाट्यम व कथ्थक का राष्ट्रीय कलाकार डॉ. सय्यद पाशा व माहीराजान पाशा की संकल्पना से इसकी निर्मिती हुई है. दिव्यांगों के कलागुणों को प्रोत्साहन देना, उनका एक कलाकार परिवार निर्माण करना, उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यासपीठ निर्माण करवाना यह इसका मुख्य उद्देश्य है. विश्व में पहली बार व्हीलचेअर पर भारतीय संस्कृति के विविध प्रसंगों का प्रस्तुतीकरण इन कलाकारों ने किया है. इनमें आशिक, धर्मेन्द्र, सुहास, सचिन, शुभम, मिहीर, नितेश, सुकुंदरा, सुष्मिता, अनुषा, हनुमंतमा एवं अनस इन युवा कलाकारों का सहभाग रहा.
भगवतगीता प्रसंग, दुर्गावतार, गणपती दर्शन, छत्रपती श्री शिवाजी महाराज दर्शन, भरतनाट्यम आदि विविध नृत्य मुद्रा व्हीलचेअर की सहायता से अत्यंत आत्मविश्वासपूर्वक इन कलाकारों ने जब प्रस्तुत किए, उस समय उपस्थित रसिक मंत्रमुग्ध हो गए थे. कार्यक्रम के आयोजन हेतु रोटरी क्लब मिडटाऊन ने विशेष सहयोग किया. इस समारोह हेतु रोटरी क्लब मिडटाऊन के डिस्ट्रीक्ट 3030 के गवर्नर रमेश मेहर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
इन कलाकारों का सम्मान संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, पूर्व कोषाध्यक्ष ठाकरे, सचिव शेषराव खाडे, डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के संचालक डॉ. पदमाकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख ने किया. डॉ. पाशा व संचों का परिचय डॉ. किशोर फुले ने करवाया.

Related Articles

Back to top button