अमरावतीमुख्य समाचार

जानबुझकर बिगाडा जा रहा अमरावती में माहौल

अपनी टीआरपी बढाने सांसद नवनीत दे रही विवाद को हवा

* पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने लगाया सनसनीखेज आरोप
* अचलपुर की घटना के पीछे भाजपा का हाथ बताया
अमरावती/ दि.19– इस समय कुछ लोग अमरावती में बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे है, लेकिन हमने ऐसे प्रयास को असफल करते हुए अमरावती में स्थिति को पूरी तरह से काबु में ला लिया है. इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने आरोप लगाया कि, अपने टीआरपी बढाने हेतु अमरावती की सांसद नवनीत राणा व्दारा हर तरह का पब्लिसिटी स्टंट किया जा रहा है. जिससे सांसद नवनीत राणा अमरावती का नाम तो खराब कर रही है, साथ ही वे जानबुझकर शहर के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाडने के लिए बेवजह के विवादों को हवा दे रही है.
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के मुताबिक अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने संसदीय फ्रॉड किया है. जिससे खुद को बचाने के लिए वे भाजपा के सामने पूरी तरह से नतमस्तक है और भाजपा व्दारा राणा दंपति के कंधे पर बंदुक रखकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. भाजपा व्दारा दी गई शह के दम पर ही सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले के सामने हनुमान चालिसा पर पठन करने की बात कही थी. जिसके बाद अमरावती में हालात तनावपूर्ण हुए. वहीं भाजपाईयों व्दारा की गई करतुत के चलते ही जिले के अचलपुर में झंडा लगाने को लेकर बेवजह विवाद खडा किया गया. जिसके बाद दंगासद़ृश्य हालात बने और अचलपुर व परतवाडा में धारा 144 के तहत संचारबंदी व कर्फ्यु लगाने की नौबत आयी. इसके लिए पूरी तरह से सांसद नवनीत राणा व्दारा खडा किया गया बखेडा और अचलपुर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की करतुत जिम्मेदार है.

Related Articles

Back to top button