कल से बदरीला रह सकता है वातावरण
अगले तीन दिन दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

* बढते तापमान से मिल सकती है थोडी राहत
* आज तापमान में आई हलकी गिरावट
* अधिकतम तापमान रहा 44.2 डिग्री
अमरावती /दि.25- जारी सप्ताह के दौरान भीषण गर्मी ने मानों कहर ढा दिया. जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त होता दिखाई दिया. साथ ही अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सीअस के स्तर तक जा पहुंचा था. जिसमें आज थोडी गिरावट आई और अमरावती में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सीअस दर्ज हुआ. साथ ही अब यह संभावना भी बनती नजर आ रही है कि, कल शनिवार 26 अप्रैल से मौसम थोडा बदरीला रह सकता है. साथ ही 26 से 29 अप्रैल के दौरान जिले के कुछ स्थानों पर हलकी-फुलकी बारिश भी हो सकती है. जिसके चलते भीषण गर्मी व बढते तापमान से काफी हद तक राहत मिल सकती है.
स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस समय छत्तीसगढ से लेकर केरल तक कम दबाववाला पट्टा बना है. जो विदर्भ क्षेत्र के उपर से होकर गुजर रहा है. जिसके चलते वातावरण एवं मौसम में बदलाव होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. ऐसे में कल बदरीला वातावरण बनने के साथ ही अगले एक-दो दिन के दौरान कुछ स्थानों पर हलके स्तर की बारिश हो सकती है. जिसके चलते तापमान में थोडीबहुत गिरावट आ सकती है और इस समय 44 डिग्री सेल्सीअस से उपर रहनेवाला अधिकतम तापमान अगले एक-दो दिन के भीतर 42 डिग्री सेल्सीअस के स्तर तक लुढक सकता है. ऐसे में तापमान में एक-दो डिग्री की इस गिरावट से ही काफी हद तक राहत मिलेगी.
* जारी सप्ताह में तापमान की स्थिति
19 अप्रैल – 43.8
20 अप्रैल – 44.4
21 अप्रैल – 44.6
22 अप्रैल – 44.4
23 अप्रैल – 44.6
24 अप्रैल – 45.0
25 अप्रैल – 44.2