अमरावती

अमरावती बस स्टेशन में गंदगी का वातावरण

कर्मचारियों व यात्रियों की प्रशासन से ध्यान देने की मांग

अमरावती/दि. 12- मध्यवर्ती बस स्टैंड परिसर की नियमित साफ-सफाई की ओर अनदेखा किए जाने से बसस्टैंड के परिसर में गंदगी का आलम छा गया है. हाल ही में बारिश होने से इस गंदगी के कारण बसचालक, वाहक व यात्रियों का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती.
अमरावती बस स्टेशन के परिसर में पूरे राज्य में बस फेरियों का आना जाना रहता है. जिसके कारण बसस्टेशन यह महत्वपूर्ण स्थान है. किंतु इस बस स्टेशन में वर्कशॉप तथा फलाट परिसर में सुरक्षा दीवार से लगकर बडे प्रमाण में गंदगी का वातावरण है. यात्रा के लिए इस बस स्टेशन परिसर में रोज हजारों यात्रियों तथा सैकडो बस चालक, वाहक कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है. किंतु बस स्टेशन परिसर में फैली इस गंदगी के कारण यात्रियों सहित एसटी महामंडल के कर्मचारियों का स्वास्थ्य खतरे में आया गया है. हाल में बारिश के दिन होने से इस गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा है. जिससे अमरावती बस स्टेशन परिसर में गंदगी का वातावरण होना यह चिंता की बात हो गई है. इस ओर बस स्टेशन प्रशासन गंभीरता से ध्यान दे, ऐसी मांग यात्री व एसटी कर्मचारियों की ओर से की जा रही है.

Back to top button