अमरावतीमहाराष्ट्र
गोंडी हत्याकांड के हमलावर अभी भी फरार

अमरावती /दि.10– गोंडी हत्याकांड को पांच दिन बितने के बावजूद पुलिस को फरार आरोपियों का अब तक सुराग नहीं मिला है. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के वडाली के उडानपुल के नीचे रसवंती की गाडी लगाने के कारण पर से विजय भोसले के साथ विवाद हुआ था. गोंडी यह विजय को समझाने के लिए गुरुवार 6 मार्च को अक्षय के साथ बेडे पर गया था, तब विजय ओर गोंडी के बिच विवाद हो गया. विजय और उसके दो अन्य साथियों ने हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गये. तब से फे्रजरपुरा पुलिस उनकी तलाश में है. तीनों हमलावर अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है.