अमरावतीमुख्य समाचार

दिव्यांग मंत्रालय को लेकर प्रहारियों ने जमकर मनाया जश्न

गाडगेबाबा समाधी मंदिर में बच्चू कडू का हुआ जल्लोशपूर्ण स्वागत

* दिव्यांगजनोें ने बच्चू कडू के प्रति जताया आभार
अमरावती/दि.12- हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के साथ चर्चा पश्चात राज्य में स्वतंत्र रुप से दिव्यांग कल्याण मंत्रालय बनाए जाने को मंजूरी दी और 3 दिसंबर को नए मंत्रालय का गठन किए जाने की घोषणा की. जिसके चलते प्रहार जनशक्ति पार्टी एवं प्रहार की दिव्यांग शाखा व्दारा इस फैसले को लेकर आज स्थानिय गाडगे नगर स्थित गाडगेबााबा समाधी मंदिर मेें पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू का भावपूर्ण स्वागत किया गया. साथ ही अपने हक व अधिकारों के लिए स्वतंत्र मंत्रालय बनने जा रहा हैं, इस बात की जमकर खुशी भी मनाई.
गाडगेबाबा समाधी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू जैसे ही पहुंचे, वहां पर उपस्थित दिव्यांगजनों ने उनका स्वागत पुष्पवृष्टि करते हुए किया. साथ ही इस फैसले के लिए विधायक बच्चू कडू के प्रति राज्य के सभी दिव्यांगजनों की ओर से आभार भी ज्ञापित किया.

* इर्विन चौराहे पर भी मना जश्न
गाडगेबाबा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही प्रहार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित दिव्यांगजनों ने स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में भी ढोल ताशे पर झूमते हुए राज्य में स्वतंत्र रुप से दिव्यांग कल्याण मंत्रालय बनाए जाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की पुतले पर माल्यार्पण भी किया गया. इस समय सभी दिव्यांगजनों ने पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति स्वतंत्र दिव्यांग मंत्रालय के लिए आभार ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button