अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस की नाक के नीचे चोरों का दुस्साहस

एसआरपीएफ कैम्प के 13 घरों को चोरों ने बनाया निशाना

* तीन घरों से लाखों का माल पार
* 10 घरों में चोरी का असफल प्रयास
अमरावती/दि. 4 – स्थानीय चांदुर रेलवे रोड स्थित एसआरपीएफ कैम्प के रिहायशी इलाके 500 क्वॉर्टर परिसर में अज्ञात चोरों ने 13 पुलिस कर्मियों के घरों को निशाना बनाते हुए 3 पुलिस क्वॉर्टर से लाखों रुपए का माल चुरा लिया. साथ ही 10 पुलिस क्वॉर्टर के ताला-कुंडी तोडकर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया. पुलिस की ठीक नाक के नीचे पुलिसवालों के ही 13 घरों को एक साथ निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने एक तरह से इस दुस्साहसी वारदात के जरिए पुलिस को ही चुनौती दे डाली है.
उल्लेखनीय है कि, वडाली से आगे चांदुर रेलवे मार्ग पर स्थित एसआरपीएफ कैम्प परिसर में आरक्षित पुलिस बल के पुलिस कर्मियों व उनके परिवारों के निवासस्थान बने हुए है. जिसे 500 क्वॉर्टर परिसर कहा जाता है. इस परिसर में 500 पुलिस क्वॉर्टर रहने के साथ ही पुलिस वसाहत के तौर पर कुछ नई इमारतों का निर्माण भी किया गया है. जिनमें फ्लैट की तरह पुलिस कर्मियों के आवास बनाए गए है. इस पूरे परिसर के चारों ओर सुरक्षा दीवार का घेरा है तथा बाहर से इस परिसर में आने-जाने हेतु केवल एक ही रास्ता है. जहां पर पूरा समय पुलिस कर्मियों का पहरा रहने के साथ ही बाहर से आने-जानेवाले लोगों के नामों की जानकारी भी दर्ज की जाती है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस के पहरे एवं सुरक्षा की आंखों में धूल झोंकते हुए अज्ञात चोरों ने इस परिसर में स्थित बिल्डींग नं. 5, 7, 8 व 9 के 3-3 पुलिस क्वॉर्टरों के साथ ही एक पुराने पुलिस क्वॉर्टर में सेंध लगा दी तथा इसमें से 3 पुलिस क्वॉर्टर में से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकद रकम पर हाथ साफ कर दिया. वहीं 10 पुलिस क्वॉर्टर में चोरी का प्रयास असफल रहा.
इस घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल सहित अपराध शाखा के दोनों यूनिट, सीआईयू पथक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तुरंत एसआरपीएफ कैम्प परिसर स्थित 500 क्वॉर्टर परिसर में पहुंचे तथा चोरी व सेंधमारी की घटना का शिकार हुए पुलिस क्वॉर्टर का पंचनामा करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की गई. इस दौरान पता चला कि, बिल्डींग नं. 9 में रहनेवाले पुलिस कर्मी ईश्वर झाडे, नारायण तोफकार व विजय गिरोलकर के सरकारी क्वॉर्टर में चोरी का प्रयास किया गया. जिसमें से ईश्वर झाडे के घर से 10 तोला सोना तथा 1.5 लाख रुपए की नकद रकम चुराई गई है. वहीं अन्य 2 पुलिस क्वॉर्टर से कितने रुपयों की चोरी हुई, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही साथ 500 क्वॉर्टर परिसर में रहनेवाली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है.

Back to top button