नगर निगम के स्कूली छात्रों के नृत्य प्रदर्शन से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

अमरावती/ दि.9 – मनपा माध्यमिक वडाली 1 स्कूल में हाल ही में स्कूली छात्रों के अंदर छिपे कलात्मक गुणों को निखारने के उद्देश्य से वार्षिक स्नेहसमेलन का आयोजन बड़े उत्साह के माहौल में किया गया.
दो दिवसीय कार्यक्रम में स्कूल के 256 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया. इसमें नृत्य, गायन, नाटक, वेश-भूषा प्रतियोगिता व बच्चों के आनंद समागम जैसी गतिविधियां कराई गईं. इस वक्त मौजूद करीब 2000 दर्शकों की भीड़ हैरान कर देने वाली रही. इसमें नर्सरी से 9 वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और पर्व मनाया. विद्यार्थियों को नए तरीके से पढ़ाने में उपयोगी एलेक्सा का भी उद्घाटन इस अवसर पर दर्शकों की उपस्थिति में किया गया. प्रधानाध्यापिका नीलिमा लवले, योगेश पाखले, ज्योति असवार, ज्योत्सना खडसे, मनीषा वाकोड़े, सुलोचना दखोले, चेतना बोंडे, मोनिका पंधारे, स्मिता वानखेड़े, प्रणिता देशमुख, ज्योति असवार, अनूप भार्बे, वैशाली देशमुख, रेखा व्यवये, साक्षी अलसपुरे राजकुमार जाधव, नीलेश चौधरी कठिन परिश्रम. गुर्द, अर्चना राउत, प्रगति अलसपुरे, राजकुमार जाधव, निलेश चौधरी आदि उपस्थित थे.