
* संत कंवरराम साहिब जयंती महोत्सव पर आयोजन
अमरावती/ दि. 24– सिंधी समाज के आराध्य अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसी श्रृंखला में नागपुर के कलाकारों की संस्था सिंधुडी युथविंग द्बारा गौपाल कृष्ण स्वरूप कंवर इस नाटक का सफल मंचन किया गया था. जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए.
संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल साहिब कंवर के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में किशोर लालवानी लिखित एवं तुलसी सेतिया द्बारा निर्मित व निर्देशित इस नाटक में संत कंवरराम साहिब ने सिंध में अनेक गौशालाओं के जिर्णोद्बार व अनेक सुचारू संचालन हेतु अपनी भक्ति में झोली फैलाकर आर्थिक मदद पहुंचाई. संत कंवरराम साहिब की झोली में जितने भी पैसे आते थे. वे पूरे के पूरे दिन दुखियों में बांट दिया करते हैं. ऐसे अनेक प्रसंगों को देख हजारों की संख्या मेें उपस्थित दर्शक भावुक हुए.
संत कंवरराम की भूमिका में परसराम चेलानी, संत साईं सतराम दास साहिब ( किशोर लालवानी), संत साई आसुदाराम ( नरेश डेंबला), गौस अली (तुलसी सेतिया), गौशाला व्यवस्थापक (ओम प्रकाश टहिल्यानी), गायक गणपत ( गुरूमुख मोटवानी), सर्वश्री डॉ. विजय मदनानी, सुनील बत्रा, दिनेश केवलरामानी, किशोर रंगवानी, परमानंद कुकरेजा, चंदुलाल गोपानी, जया चेलानी, राजेश तरडेजा आदि ने सशक्त अभिनय किया.
सूत्रधार हरीश माईदासानी व प्रीति केवलरमानी, रेकार्डिंग डॉ. विजय मदनानी, ग्राफिक्स विराज सेतिया, लाईट इफेक्ट, हरीश माईदासानी, लतीफ भाई के थे. मेकअप नकुल श्रीवास ने किया. इस अवसर पर ढोलण राही द्बारा लिखित तथा तुलसी सेतिया द्बारा निर्देशित हास्य नाटक तोभा- तोभा भगवान बचाए नाटक का भी मंचन सिध्ाुडी युथविंग के कलाकारों द्बारा किया गया. इस नाटक के हास्य प्रसंगों पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए.