कोषागार कार्यालय का सभागृह रिटायर्ड वेतनधारकों के लिए उपयुक्त ठहरेगा
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा
जिला कोषागार कार्यालय में भूमीपूजन कार्यक्रम
अमरावती/दि.30- प्रशासन में वित्त विभाग की महत्त्व की भूमिका होती है. वित्त विभाग को प्रशासन के आर्थिक व्यवहार को संभालने के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों के वेचन की समस्या को भी हल करने का काम करना पडता है.जिला कोषागार कार्यालय में आने वाले सेवानिवृत्त वेतनधारकों के बैठने के लिए व्यवस्था व प्रशासन के विविध बैठकों के लिओ कोषागार कार्यालय में बनने वाले सभागृह सही तरीके से मददगार व सुविधा जनक साबित होगा. ऐसी आशा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने व्यक्त की. वे जिला कोषागार कार्यालय में जिला वार्षिक योजना अंतर्गत प्राप्त निधी से जिला कोषागार कार्यालय प्रांगण में सभागृह बांधकाम के भूमीपूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे. भूमीपूजन कार्यक्रम जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हस्ते संपन्न हुआ. इस समय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अविनाश बारगल, अमरावती विभाग लेखा व कोषागार सहसंचालक प्रिया तेलकुंटे, सहसंचालक स्थानिक निधी लेखा विभाग विनोद गायकवाड, वरिष्ठ कोषागार अधिकारी शिल्पा पवार, सार्वजनिक बांधकाम विभाग कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहेत्रे, जिला परिषद मुख्य लेखा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, मनपा लेखा व वित्त अधिकारी श्याम देव आदि मंच पर उपस्थित थे.
जिलाधिकारी कटियार ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रशासन को मानवी चेहरा देने के लिए शासन कटिबध्द है. सेवानिवृत्त वेतनधारकों की समस्याओं को जल्द हल किया जाने के लिए जिला कोषागार कार्यालय की तरफ से निरंतर फ्लोअप लिया जाता है तथा जिला कोषागार कार्यालय की ओर से आहरण व संवितरण अधिकारी के लिए विभिन्न कार्यशाला का नियमित रुप से आयोजन किया जाता है. इस सभागृह के कारण कोषागार कार्यालय के प्रांगण में विविध कार्यशाला व बैठक का आयोजन करना आसान होगा. कार्यक्रम की प्रास्तावना वरिष्ठ कोषागार अधिकारी पवार ने करते हुए सभागृह बाधने के संबंध में जानकारी दी तथा बताया कि अमरावती जिले में कोषागार कार्यालय में कुल सेवानिवृत्त वेतनधारकों की संख्या 32 हजार 877 है. जिसमें सेवानिवृत्त वेतन धारक की संख्या 21 हजार 406, कुटुंब निवृत्त वेतनधारक 11 हजार 276, व अन्य राज्य के सेवानिवृत्त वेतन धारक 156, केंद्र शासनाचे निवृत्त वेतनधान 6 तर राजकीय निवृत्त वेतन धारकों की संख्या 33 है. उन्होनें बताया कि सभागृह को बनाने के लिए 95.65 लाख रुपये मंजूर किए गए है. जिसमें आने वाले लोगों के लिए विभिन्न सुविधाएं होने की जानकारी पवार ने दी. कोषागार कार्यालय प्रांगण के भूमीपूजन फलक अनावरण मान्यवरों के हाथो ंकिया गया. इस समय अपर कोषागार अधिकारी सुनील वाकोडे, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप भुयार, जयदेव देशपांडे, राहुल रत्नपारखी ने परिश्रम किया. कार्यक्रम में कोषागार कार्यालय ले अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लेखाधिकारी रवींद्र जोगी व आभार उपलेखापाल श्रीकांत वाजपेयी ने माना.