मार्च माह में निकलेगा अमरावती विमानतल से ‘टेक ऑफ’ का मुहूर्त
एटीसी टॉवर सहित टर्मिनल बिल्डिंग व रनवे बनकर पूरी तरह तैयार
* विमानतल परिसर से वन्यजीवों को निकाला गया बाहर
* जनवरी में ‘ऑपरेटींग लाईसेंस’ मिलने की उम्मीद
* विमानतल शुरु करने लगातार चल रहा बैठकों का दौरा
अमरावती/दि.30 – महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण के नियंत्रण में रहने वाले बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल का काम पूरी तरह से खत्म हो चुका है तथा इस विमानतल पर हवाई जहाजों की आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु एटीसी टॉवर सहित विमानों के उतरने व उडान भरने हेतु रनवे तथा यात्रियों की सुविधा के लिहाज से टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके है. साथ ही विमानतल परिसर में रहने वाले सभी वन्य प्राणियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करते हुए उन्हें उनके प्राकृतिक अधिवास में ले जाकर छोड दिया गया है. साथ ही अब जनवरी माह में केंद्र सरकार की ओर से अमरावती विमानतल हेतु ऑपरेटींग लाईसेंस मिलने की पूरी उम्मीद है. जिसके चलते आगामी नये साल में मार्च माह से अमरावती विमानतल पर विमानों की लैंडिंग व टेक ऑफ शुरु होने का मुहूर्त निकल सकता है. ऐसी पूरी संभावना देखी जा रही है. जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है तथा विमानतल को शुरु करने के लिहाज से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.
बता दें कि, बेलोरा विमानतल का परिसर 585 हेक्टेअर क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यह विमानतल महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण यानि एमएडीसी के अख्तियार में है. जिसके चलते इस विमानतल का विस्तार व विकास करते हुए एमएडीसी ने इस विमानतल पर अत्याधुनिक 1850 मीटर लंबे रनवे, स्ट्रीट लाइट, एटीसी टॉवर, प्रकाश व्यवस्था, विश्वस्तरीय टर्मिनल बिल्डिंग और उसका बेहद आकर्षक दर्शनीय हिस्सा, अंतर्गत व बाह्य रास्ते, सुरक्षा दीवार एवं वाहन पार्किंग सहित यात्रियों से जुडी तमाम सुविधाओं के कामों को पूर्ण किया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती विमानतल पर विविध विकास कामों को अमरावती के ही नितिन गभने द्वारा संचालित इंदू कन्स्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है, जो हर वास्तु को भव्य दिव्य तरीके से बनाने के लिए विख्यात है और उन्हें भव्य दिव्य वास्तु बनाने में एक तरह से महारत हासिल है. ऐसे में नितिन गभने द्वारा किये गये निर्माण कार्य के चलते बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल किसी अंतरराष्ट्रीय विमानतल की तरह बनकर तैयार हुआ है. जहां से अब विमानों की उडाने शुरु होने की प्रतीक्षा की जा रही है.
* मुख्यमंत्री की अध्यक्षता के तहत बैठक
महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी के संचालक मंडल की बैठक विगत शनिवार को ही मुंबई स्थित सह्याद्री अतिथि गृह में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत हुई. जिसमें केंद्र सरकार की उडान योजना हेतु राज्य सरकार की निधि से विकास व विस्तारीकरण, नाइट लैंडींग की सुविधा, रनवे की लंबाई बढाने, विमानतलों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने जैसी बातों पर ध्यान केंद्रीत करने के संदर्भ में सीएम फडणवीस द्वारा आदेश जारी किये गये. साथ ही साथ सीएम फडणवीस ने बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल के कामों की विस्तृत समीक्षा भी की.
* बेलोरा विमानतल पर विमानों की आवाजाही आगामी वर्ष में मार्च माह से शुरु हो जाएगी. विमानतल परिसर से वन्य प्राणियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. परंतु फिलहाल वनविभाग की ओर से विमानतल परिसर पूरी तरह वन्यप्राणी मुक्त हो जाने का अधिकृत प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है. वहीं आज व कल वनविभाग सहित राज्यस्व एवं विमानतल प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से मुहिम चलाते हुए इस बात की पडताल की जाएगी कि, विमानतल परिसर में अब भी कही कोई वन्य प्राणी तो नहीं है. जिसके लिए आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के पास विमानतल हेतु ऑपरेटींग लाईसेंस मिलने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जिसे आगामी जनवरी माह में मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. जिसके बाद मार्च माह से विमानों की टेक ऑफ शुरु करने की पूरी तैयारी की जा रही है.
– गौरव उपश्याम,
प्रभारी प्रबंधक,
अमरावती विमानतल.