टीईटी का मुहूर्त निकला, 10 नवंबर को राज्य में परीक्षा
अमरावती/दि.11– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के जरिए ली जानेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी का मुहूर्त निकला है. यह परीक्षा राज्य में आगामी 10 नवंबर को ली जानेवाली है. सोमवार 9 सितंबर से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि दिए जाने की जानकारी महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट की गई है.
प्राथमिक और माध्यमिक शाला के कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं के लिए सभी व्यवस्थापन, सभी परीक्षा मंडल, सभी माध्यम अनुदानित, बिना अनुदानित, कायम बिना अनुदानित आदि शाला के शिक्षण सेवक, शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया है. इसके लिए परीक्षा परिषद की तरफ से संबंधित परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही थी. पिछले दो साल में टीईटी परीक्षा में हुई अनियमितता के कारण इस परीक्षा की पारदर्शकता बाबत प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ. अभियोग्यता और बुद्धीमापन जांच तथा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अथवा सीईटी की परीक्षा ऑनलाइन लिए जाने से राज्य की टीईटी परीक्षा भी ऑनलाईन लेने की मांग उम्मीदवार कर रहे थे.
* ऐसा है परीक्षा का टाईम टेबल
– ऑनलाइन आवेदन व शुल्क भरने की कालावधि : 9 से 30 सितंबर
– प्रवेशपत्र ऑनलाइन प्रिंट निकालना : 28 अक्तूबर से 10 नवंबर
– शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर एक : सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक.
– शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर दो : दोपहर 2 से 4.30 बजे तक.