* समन्वय समिति ने पत्रकार वार्ता में दी चेतावनी
अमरावती/ दि.21 – राज्य के 17 हजार सरकारी, निम्न सरकारी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन व विभिन्न मांगों को लेकर 23 व 24 फरवरी को दो दिन राज्यव्यापी हडताल पर जायेंगे. यह फैसला मुंबई में समन्वय समिति व्दारा ली गई बैठक में लिया गया, ऐसी जानकारी सरकारी, निम्न सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति जिला शाखा व्दारा ली गई पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में समन्वय समिति के अध्यक्ष एच.बी.घोम, निमंत्रक डी.एस.पवार, उपाध्यक्ष कृष्णा तायडे, विदर्भ सहसचिव विजय सावरकर, अध्यक्ष मनोज जोशी, महासचिव संभाजी रेवालकर, राजेश सावरकर, नामदेव गडलिंग, एस.डब्ल्यू. सिर्के आदि उपस्थित थे. पत्रकार परिषद में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सामाजिक सुरक्षा का लाभ कर्मचारी को मिले, इसके लिए सरकारी क्षेत्र में पेंशन योजना की शुरुआत भारत में ब्रिटीश काल में 1935 के कानून अनुसार शुरु की गई. समय बीतने के बाद सुधारकर परिवार निवृत्ति वेतन योजना देश में लागू की गई. मगर अंतरराष्ट्रीय बैंक के दबाव में पुरानी पेंशन बंद की गई. केंद्र शासन ने 1 जनवरी 2004 व महाराष्ट्र शासन ने 1 नवंबर 2005 से पुरानी पेंशन योजना रद्द कर अंशदायी पेंशन योजना लागू की. इस चालबाजी का पूरे देशभर में विरोध शुरु है. कई बार आंदोलन किये गए, ज्ञापन सौंपे गए, मगर किसी बात का लाभ नहीं हुआ. इसलिए अब एक ही मिशन पुरानी पेंशन इस मांग के तहत विभिन्न 28 सुत्रिय मांग को लेकर 23 व 24 फरवरी को दो दिवसीय राज्यव्यापी हडताल की जाएगी, ऐसी भी चेतावनी आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.