अमरावतीमहाराष्ट्र

भालू ने किया किसान पर हमला

गंभीर रुप से घायल किसान अमरावती रेफर

* धारणी तहसील के चौराकुंड परिक्षेत्र की घटना
धारणी/दि.21– धारणी तहसील में आने वाले चौपन गांव निवासी किसान सखाराम सेलुकर खेत में काम कर रहा था, तब भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में किसान सखाराम गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना से चौराकुंड परिसर में दहशत व्याप्त है. जख्मी किसान को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
धारणी से 40 किमी दूरी पर स्थित चौराकुंड रेंज के चौपन गांव निवासी किसान सखाराम सेलुकर (50) यह 19 फरवरी को अपने खेत में काम कर रहा था. उसी समय भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे हरियाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से धारणी उपजिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद गुरुवार को उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना के बारे में सिपना वन्यजीव विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को फोन कर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. भालू के हमले में सखाराम शेलुकर का काफी रक्तस्त्राव हुआ. इस घटना से चौराकुंड, चौपन और खोकमार गांव के आदिवासियों में दहशत व्याप्त है. धारणी तहसील के धारणमहु गांव के पास भी मादा भालू का मुक्त संचार शुरु है. इस कारण चौराकुंड परिसर में भारी दहशत व्याप्त है.

 

Back to top button