अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा समता चौक में महामानव के स्मारक के सौंदर्यीकरण का काम अधूरा है

अमरावती महानगरपालिका की कार्यशैली पर सवाल

* अनुयायियों में तीव्र असंतोष, आंबेडकर जयंती के पूर्व काम पूरा करने की मांग
अमरावती /दि.31– बडनेरा के समता चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा स्मारक का सौंदर्यीकरण डेढ़ साल से पूरा नहीं हो पाया है. सौंदर्यीकरण पूर्ण न होने से नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
समिति के सचिव सिद्धार्थ बनसोड़ ने आरोप लगाया है कि समता चौक पर स्मारक के काम में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण, संविधान की प्रतिकृति, प्रतिमा पर छतरी, विद्युत रोशणाई व्यवस्था जैसे कई कार्य अभी भी अधूरे हैं. महानगर पालिका प्रशासन ने इन कार्यों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया है. समिती के अध्यक्ष मनोज गजभिये और मार्गदर्शक लईक भाई पटेल ने इस मामले में तत्काल कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, स्मारक का काम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती से पहले पूरा हो जाना चाहिए. स्मारक का रुका काम देखकर स्थानीय नागरिक भी कड़ी नाराजगी जता रहे हैं. नागरिकों का कहना है कि, महानगरपालिका की लापरवाही के कारण डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का स्मारक अधूरा पडा है. इस मुद्दे पर महानगर पालिका की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस सौदर्यीकरण काम की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती को अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में अब मनपा प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेकर उसे पूर्ण करता है. इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

* काम में लापरवाही
अमरावती महानगर पालिका के ठेकेदार और इंजीनियर प्रतिमा क्षेत्र में सजावटी पौधे लगाने जा रहे हैं और सवाल यह उठ रहा है कि मनपा ने यहां बोरवेल तो करा दिया, लेकिन अभी तक यहां बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं इस परिसर में संविधान का शिल्प लाया जा रहा था, लेकिन उसकी भी कोई गारंटी दिखाई नही दे रही है.
सिद्धार्थ बनसोड़,
सचिव, विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला स्मारक समिति, समता चौक, बडनेरा.

Back to top button