अमरावतीमहाराष्ट्र

घर में घुसकर चेन स्नेचिंग करने वाली भिखारी महिला धरी गई

अमरावती/दि.09– पैरालिसिस से पीडित रहने वाली महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए भीख मांगने के बहाने घर में घुसकर उसके गले से सोने की चेन झपट लेने वाली भिखारी महिला को गाडगे नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

इस संदर्भ में पैराडाइज कालोनी निवासी इफ्तेखान अहमद मो हबीब (78) द्वारा पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि, वे 23 फरवरी की शाम नमास पढने हेतु घर के पास स्थित मस्जिद में गये थे. उस समय पैरालिसिस से पीडित रहने वाली उनकी पत्नी घर में अकेली थी और जब वे मस्जिद से घर वापिस लौटे, तो उनकी पत्नी ने बताया कि, एक अज्ञात महिला भीख मांगने के बहाने घर में आयी थी और वह उनके गले से 12 ग्राम सोने की चेन छीनकर भाग गई. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी. साथ ही उक्त महिला अन्य लोगों से भीख मांगने के लिए मस्जिद परिसर के आसपास आ सकती है, ऐसा अनुमान लगाकर पुलिस ने मस्जिद के आसपास नजर रखनी शुरु की तथा जैसे ही संदेहित महिला दिखाई दी, तो उसे पकड लिया गया. जिसके बाद से चोरी की गई सोने की चैन भी जब्त की गई. इस चेन की कीमत 70 हजार रुपए बतायी गई है. पुलिस उक्त महिला भिखारी से इस मामले सहित अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button