अमरावती

दापोरी में लालदास बाबा पुण्यतिथि महोत्सव की शुरुआत

२५ मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

मोर्शी/दि.१८-मोर्शी तहसील के दापोरी गांव को श्री संत लालदास बाबा ने अपनी कर्मभूमि के रूप में चुना और विशेष कार्य किया. इसलिए दापोरी गांव का विशेष महत्व हो गया है. श्री संत गजानन महाराज के समकालीन युग में दापोरी में प्रकट हुए श्री संत लालदास बाबा का १०३ वां भव्य पुण्यतिथि उत्सव कार्यक्रम दापोरी शहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी १८ मार्च से आरंभ हुआ है. यह महोत्सव २५ तक संपन्न होगा. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आसपास के पंचक्रोशी के लाखों भक्त लाल दास बाबा की पुण्यतिथि महोत्सव के लिए दापोरी नगरी में आते हैं. यह स्थल लाखों भक्तों का आस्था स्थल है. चैत्र शुद्ध चतुर्थी को लालदास बाबा की समाधि का अभिषेक कर तीर्थस्थापना सप्ताह की शुरुआत होती है. फाल्गुन शुक्ल द्वादशी से शुरु होने वाले पुण्यतिथि महोत्सव में काकडा, आरती, भागवत प्रवचन, हरिपाठ, अखंड वीणा वादन, कीर्तन, आरती, भजन सहित विविध कार्यक्रम और नई-नई स्पर्धा व उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. महोत्सव निमित्त संगीतमय भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत हुई. हभप श्री स्वामी मुकुंद महाराज धोटे की मध्ाुर वाणी में कथा श्रवण का लाभ श्रद्धालू उठाएंगे. २५ को लालदास बाबा के पालकी की भव्य शोभायात्रा निकलेंगी. पुण्यतिथि महोत्सव में श्रद्धालुओं का तांता लगेगा. लालदास बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी मंडल व दापोरी के समस्त ग्रामवासियों ने किया है.
कोरोना काल में संस्थान द्वारा की गई सहायता
लालदास बाबा देवस्थान के समाधि स्थल को सरकार द्वारा ‘क’ श्रेणी तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया है. इस समाधि स्थल के वृक्ष का रुपांतर वटवृक्ष में हुआ है. कोरोना काल में संस्थान ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए सीएम सहायता कोष में ५१ हजार रुपए का धनादेश सौंपकर सहायता की थी.

Related Articles

Back to top button