तिवसा में हुई वृक्ष दिंडी की शुरुआत
जगदगुरु स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य के हाथों वृक्ष पूजन

तिवसा/दि.7- महाराष्ट्र सरकार ने जनमानस में वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन की जागृति निर्माण करने के उद्देश्य से 1 से 7 जुलाई यह वन महोत्सव सप्ताह विविध उपक्रमों द्वारा मनाने का निश्चय किया है. जिसके अनुसार तिवसा के सामाजिक वनीकरण कार्यालय के वनपरिक्षेत्र अधिकारी द्वारा आयोजित किए गए वृक्षदिंडी कार्यक्रम में श्री रुक्मीणी विदर्भ पीठ कौंडण्यपुर के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्यजी समर्थ माऊली सरकार प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मंत्री व विधायक यशोमती ठाकूर ने जगदगुरु स्वामीजी का स्वागत व पूजन किया. पश्चात जगद्गुरु स्वामीजी व यशोमती ठाकूर के हाथों वृक्ष पूजन कर हरी झंडी दिखाकर वृक्ष दिंडी की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख अधिकारी,थानेदार,परीक्षेत्र के विविध नेता, कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे