दर्यापुर / दि.31– राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अंतर्गत शहर से कचरा संकलन करनेवाली घंटागाडीयां इन दिनों कबाड बनी दिखाई दे रही है. वर्तमान परिस्थिति में नई घंटा गाडियां खरीदने की आवश्यकता है. नागरी हक्क संरक्षण समिति ने इस ओर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया है.
पिछले 10 साल पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा देशभर में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था. उसी का एक हिस्सा यानी दर्यापुर नगरपालिका ने कचरा संकलन करने का अभियान शुरू किया गया था. शहर में स्वच्छता अभियान नियमित शुरू है लेकिन 10 वर्ष पूर्व शहर की सीमा सीमित थी. उस समय कचरा संकलन करना बहुत ही आसान था. किंतु अब शहर का विस्तार होने पर शहर की सीमा पिछले दो तीन सालों से बढ जाने पर ग्रामीण क्षेत्र का भी शहरी क्षेत्र में समावेश होने पर स्वच्छता का परिसर बढ गया है और नियमित साफ सफाई नहीं हो पा रही. शहर में जगह- जगह कचरे का ढेर दिखाई दे रहा है. नगरपालिका आवश्यक उपाय योजना चलाए, ऐसी मांग शहर नागरिक हक्क संरक्षण समिति अध्यक्ष एस. संतोष कोल्हे द्बारा नप प्रशासन से की गई.