राज्य की शालाओं में शनिवार से बजेगी घंटी
विदर्भ में 1 जुलाई से खुलेगी स्कुलें
* राज्य में 8 लाख बच्चे पहली बार पहुंचेंगे स्कूल
अमरावती/ दि. 11- महाराष्ट्र की जिला परिषद शालाओं में इस बार करीब 8 लाख 27 हजार 865 विद्यार्थी कक्षा पहली में प्रवेश करते हुए अपने शैक्षणिक जीवन की शुरूआत करेंगे. राज्य के तमाम जिलों में शिक्षा विभाग द्बारा ‘पहिले पाउल’ उपक्रम के जरिए इन नवागत विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया है. जिसके चलते आगामी 15 जून से शेष महाराष्ट्र में तथा 1 जुलाई से विदर्भ में शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही इन नवागत विद्यार्थियों द्बारा शालाओं में अपना पहला कदम रखा जायेगा.
बता दें कि इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों में शिक्षा विभाग ने शाला पूर्व तैयारी अभियान चलाया था और प्रत्येक शाला में ‘पहिले पाउल’ सम्मेलन का आयोजन करते हुए संबंधित क्षेत्र के कक्षा पहली में प्रवेश पात्र विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को निमंत्रित कर उन्हें जिप शालाओं के बारे में जानकारी दी गई.
– 54,595 प्राथमिक शालाओं में शाला पूर्व तैयारी सम्मेलन आयोजित किए गये.
– 8,27,865 बच्चों का इन सम्मेलन में हुआ पंजीयन
– 5,35,903 अभिभावकों ने लिया सम्मेलन में हिस्सा
– 1,83,690 शिक्षकों के साथ ही 97,283 आंगणवाडी सेविकाओं ने भी शाला प्रवेश का महत्व समझाया.
– 20,000 अधिकारियों ने सम्मेलन में हाजरी लगाकर अभिभावकों का मार्गदर्शन किया. जिसके तहत कक्षा पहली में आने से पहले बच्चों के घर पर शैक्षणिक तैयारी कैसे करवाई जाए. इसकी जानकारी देनेवाली ‘पहिले पाउल’ पुस्तिका अभिभावकों को दी गई.
* कक्षा पहली हेतु पंजीकृत विद्यार्थियोें की संभाग व जिला निहाय संख्या
– विदर्भ
अमरावती 16,233
अकोला 16,090
वाशिम 10,694
यवतमाल 20,717
बुलढाणा 20,176
नागपुर 14,940
वर्धा 13,554
भंडारा 1687
चंद्रपुर 25,098
गडचिरोली 29,787
गोंदिया 12,452
– मराठवाडा
छ. संभाजी नगर 30,637
बीड 31,024
हिंगाली 11,199
जालना 18,433
लातुर 20,826
नांदेड 28,133
धाराशिव 20,070
परभणी 13,923
– पश्चिम महाराष्ट्र
कोल्हापुर 26,208
पुणे 53,476
अ. नगर 62,989
सांगली 30,991
सातारा 23,996
सोलापुर 25,247
-उत्तर महाराष्ट्र
धुलिया 16,778
जलगांव 29,719
नंदुरबार 27,714
नाशिक 77,170
– कोकण
रत्नागिरी 16,771
सिंधुदुर्ग 8,784
ठाणे 14,022
पालघर 25,345
रायगढ 14,399
मुंबई 12,593