अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को जल्द दिया जाये उनके फ्लैट का ताबा

भीम ब्रिगेड ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.7– स्थानीय तपोवन परिसर के मौजा म्हसला में पीएम आवास योजना अंतर्गत फ्लैट का ताबा अब तक 96 लाभार्थियों को प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि वर्ष 2017 में शुरू हुए इस प्रकल्प का काम 2018 तक पूर्ण होकर लाभार्थियों को उनके फ्लैट का आवंटन हो जाना था. परंतू वर्ष 2022 का आधा साल बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हो पाया. वहीं दूसरी ओर मनपा के लचर कामकाज की वजह से इस योजना के 96 लाभार्थियों से बैंक द्वारा ईएमआय भी वसूल किया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें किराये के मकान का किराया और अपने फ्लैट का ईएमआय ऐसा दोहरा आर्थिक बोझ उठाना पड रहा है. इस आशय का ज्ञापन भीम ब्रिगेड द्वारा निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर को सौंपा गया.
भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर को सौंपे गये ज्ञापन में पीएम आवास योजना केे 96 लाभार्थियों को आगामी 15 दिन के भीतर उनके फ्लैट का ताबा दिये जाने की मांग की गई और ऐसा नहीं होने पर सभी 96 लाभार्थियों द्वारा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष राहुटी आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई. ज्ञापन सौंपते समय विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, नितीन काले, शरद वाकोडे, अंकुश आठवले, अविनाश जाधव, गौतम सवई, उमेश कांबले, रूपेश तायडे, सुशील चोरपगार, अजय तायडे, मनोज चक्रे, प्रवीण वानखडे, कबीर सारवान, आदर्श शिंपी, रोशन गडलिंग, विजय खंडारे, संघपाल खंडारे व सतीश दुर्योधन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button