अमरावती

शासकीय योजना के लाभार्थियों को मानधन दिया जाए

वंचित बहुजन आघाडी के प्रवीण सरोदे की मांग

अमरावती/ दि. 4-शहर के संजय गांधी, श्रावण बाल, अपंग, निराधार आदि शासकीय योजनाओं का मानधन लाभार्थियों को दिया जाए, ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी के प्रवीण सरोदे ने की.
उन्होंने इस आशय का निवेदन तहसीलदार को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि पिछले तीन महिनों से शासन द्बारा इन लाभार्थियों को मिलनेवाला 900 रूपये से 1000 रूपये तक का मानधन नहीं दिया गया. जिसके चलते इन सभी निराधार योजनाओं के लाभार्थियों के परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. आर्थिक संकट के चलते लाभार्थियों पर भूखे मरने की नौबत आयी है. इस पर तहसीलदार मांडोले मैडम ने तत्काल मानधन दिए जाने का आश्वासन दिया.

Back to top button