अमरावती

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का अनशन पीछे

जांच कर सचिव पर कार्रवाई करेंगे

* गुटविकास अधिकारी ने दिया लिखित आश्वासन
अमरावती/ दि. 3- नांदगांव खंडेश्वर तहसील के फुबगांव स्थित ग्रामपंचायत सचिव चव्हाण ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी की सूची और प्राधान्य क्रम बदलने की मांग को लेकर अन्याय पीडित नागरिकों के साथ ग्रामपंचायत के सामने अनशन शुरु किया. इसपर मामले की जांच कर संबंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन गुट विकास अधिकारी ने दिया. इसपर आवास योजना के लाभार्थियों ने अपना अनशन पीछे लिया.
अनशनकर्ताओं को गुटविकास अधिकारी ने दिये लिखित आश्वासन ने कहा है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में प्राधान्य क्रम गलत तरीके से तैयार कर जरुरतमंद बेघर नागरिकों को घरकुल से वंचित रखा गया. इसकी जांच कर रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरावती को प्रस्तुत की जाएगी. उनका आदेश प्राप्त होते ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस आश्वासन सभी अनशनकर्ताओं ने अपना अनशन पीछे लिया.

Back to top button