दापोरी में घरकुल मंजूरी के लिये प्रशासन पहुंचे लाभार्थियों के व्दार
महाआवास अभियान के अनेक मामले निपटे
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२३ – ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों का सपना पूरा करने के लिये राज्य सरकार के ग्रामविकास विभाग की ओर से घरकुल योजना पूरी करने के लिये अमरावती जिला परिषद प्रशासन ने आवास अभियान ग्रामीण को अमल में लाने के लिये प्रशासन लाभार्थियों के व्दार योजना को आरंभ किया. दापोरी में सरपंच संगीता ठाकरे, ग्रामपंचायत सदस्य रुपेश वालके, गजानन चौधरी, डी.आर. श्रीराव, ग्रामसेवक राजकुमार कोंडे, उपसरपंच प्रभाकर तायवाडे, सचिन उमाले, पांडूरंग अंधारे, विलास वालके सहित अन्यों ने सहभाग लेकर अभियान चलाया.
घरकुल योजना को गति देने के लिये प्रशासन ने जल दिन के उपलक्ष्य में मोर्शी तहसील के प्रत्येक गांव का चयन कर मंजूर रहने वाले घरकुल लाभार्थियोें से घरकुल निर्माण कार्य की समस्याएं जानी. जिला प्रशासन की इस मुहिम से घरकुल लाभार्थियों को राहत मिलेगी. जिला प्रशासन के इस सफल प्रयोग के लिये ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे का आभार माना है.