अमरावतीमहाराष्ट्र

कौंडण्यपुर बैराज का लाभक्षेत्र नदीजोड प्रकल्प में होगा शामिल

निवेदिता चौधरी ने की थी मांग

अमरावती/दि.21-कौंडण्यपुर बैराज का मुद्दा वर्ष 2011 से लंबित रहने से यह मुद्दा हल करने के लिए भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निवेदिता चौधरी ने पालकमंत्री चंद्रेशेखर बावनकुले एवं जलसंपदा मंत्री गिरीष महाजन से मुलाकात की.
वर्धा बेसिन में पानी उपलब्ध नहीं रहने से कौंडण्यपुर बैराज का प्रकल्प 2011 से सरकार के पास लंबित है. परंतु वर्धा बेसिन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से अब वैनगंगा नदीजोड प्रकल्प के अंतर्गत पानी छोडा जाने से यहां पर पानी उपलब्ध होने के बाद यहां से पानी कौंडण्यपुर बैराज में छोडना संभव हावेगा. कौंडण्यपुर बैराज के लाभ क्षेत्र से वर्‍हा, धोत्रा, मालधुर, मालेगांव, सालोरा, मार्डी, सहित अनेक शिवार का सिंचाई क्षेत्र बढकर किसानों को लाभ होगा. वैनगंगा पैनगंगा नदीजोड प्रकल्प को पूरा करने के लिए निवेदिता चौधरी ने 10 वर्षों तक लगातार प्रयास किया था. कौंडण्यपुर बैराज की रिपोर्ट तैयार हो जाने और तकनीकी एवं प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद परियोजना का काम शुरू करने में मदद मिलेगी.
* जल्द होगी बैठक
कौंडण्यपुर के बैराज का मुद्दा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संज्ञान में लाया गया है. वह इस बात को लेकर सकारात्मक हैं. निवेदिता चौधरी ने बताया कि अमरावती के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन से इस संबंध में मांग की है और पालक मंत्री बावनकुले ने अधिकारियों को विदर्भ सिंचाई महामंडल के मुख्यालय में एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. एक बार इस प्रकल्प को मंजूरी मिलने के बाद, हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचाई के अंतर्गत आ जाएगी और किसानों को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.

Back to top button