अमरावती

शासकीय योजनाओं का लाभ जरुरतमंद आदिवासियों तक पहुंचाए

विधायक देवेंद्र भुयार ने दिए अधिकारियों को निर्देश

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२७ – शासकीय योजनाओं का लाभ जरुरतमंद आदिवासियों तक पहुंचाने का कार्य आदिवासी विभाग व्दारा किया जाए. जिसमें योग्य व जरुतमंद आदिवासियों को योजनाओं का लाभ दे ऐसा प्रतिपादन विधायक देवेंद्र भुयार ने व्यक्त किया. वे आदिवासियों को आदिवासी विभाग व्दारा आयोजित खावटी अनुदान वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. विधायक भुयार के हस्ते खावटी अनुदान का वितरण किया गया. साल 2012 में शासन व्दारा खावटी अनुदान योजना बंद कर दी गई थी किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर अतिदुर्गम क्षेत्रो में रह रहे आदिवासियों के लिए यह योजना पुन: शुरु की गई. इस योजना अंतर्गत आदिवासी परिवार प्रमुखों के खाते में 2 हजार रुपए की राशि जमा करवायी जाती है साथ ही लाभार्थियों को जीवनावश्यक वस्तुओं की कीट का भी वितरण किया जाता है.
कार्यक्रम में विधायक भुयार ने आगे कहा कि मोर्शी-वरुड तहसील में बडे प्रमाण में आदिवासी बांधव है उन्हें खावटी अनुदान योजना का लाभ दिया जाए. उसी प्रकार ठक्कर बाप्पा योजना प्रकल्प कार्यालय स्तर भी योजनाएं चलायी गई तो इसका भी अच्छा परिणाम होगा. आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत अनेको योजनाएं आदिवासियों के लिए चलायी जाती है. जिसमें बिरसा मुंडा शेतकरी स्वालंबन योजना, शबरी आवास योजना आदि योजनाओं का सामवेश है. इसके अलावा आदिवासी बंधु अपने बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष जोर दे ऐसा भी आहवान विधायक भुयार ने किया.
मोर्शी-वरुड तहसील के भीवकुंडी, येरला, मोर्शी यहां खावटी योजना अंतर्गत आदिवासी लाभार्थियों को खावटी योजना अंतर्गत जीवनावश्यक वस्तुओं की कीट का वितरण विधायक भुयार के हस्ते किया गया. इस अवसर पर नगराध्यक्षा मेघना मडघे, राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील अध्यक्ष नरेश जिचकार, सभापति डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, लोकनिर्माण सभापति रविंद्र गुल्हाने, धानोरा के सरपंच दिनेश जवंजालकर, पार्षद दीक्षा गवई, क्रांति चौधरी, विनोद ढवले, मिलिंद पन्नासे, सुनीता कुमरे, हितेश साबले, ग्राप सदस्य सदानंद पानडे, श्याम उईके, जीवनु धुर्वे, गोटेलाल धुर्वे, विजय शिरसाम, चंद्रकला धुर्वे, येरला की सरपंचा रेशमा खंडारे, उपसरपंच स्वप्नील चौधरी, दादाराव ठाकरे, सुधाकर शिंगारे, विलास डोलस, प्रकाश पवार, नानाजी ठाकरे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button