अमरावती

मृत शिक्षकों के परिवारों को बीमा योजना का लाभ दिया जाए

महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – अर्धशासकीय कर्मचारी सेवा में रहते हुए जिनकी मौत हुई ऐसे शिक्षकों के परिवार को भविष्य निर्वाह निधि अंतर्गत बीमा योजना का लाभ दिया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की जिला शाखा व्दारा जि.प. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई.
समिति व्दारा इस आशय का निवेदन जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य लेखा, वित्त अधिकारी तथा प्राथमिक शिक्षण अधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि जिला परिषद की सेवा में रहते हुए जिन शिक्षकों की मौत हुई उन शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. किंतु सेवा में रहते हुए मौत हो जाने पर यह योजना कार्यान्वित नहीं रहती ऐसा शिक्षक समिति व्दारा कहा गया.
पिछले डेढ सालों से कोरोना व अन्य कारणों से अनेक शिक्षकों की मौत हुई उन शिक्षक के परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया. तत्काल उन्हें योजना का लाभ दे ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के अध्यक्ष गोकूलदास राउत, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, जिला कार्याध्यक्ष मनीष काले, प्रदेश प्रसिद्धी प्रमुख राजेश सावरकर, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, महिला आघाडी महासचिव योगिता जिरापुरे, कार्याध्यक्षा सुषमा वानखडे, भावना ठाकरे, महिला प्रतिनिधि प्रविणा कोल्हे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button