अमरावती

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान के माध्यम से योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाए

जिलाधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश

अमरावती/दि. 13– विविध योजनाओं में पात्र रहे लेकिन अब तक लाभ न मिले व्यक्तियों तक केंद्र शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान चलाया जा रहा है. यह यात्रा शहर व ग्रामीण इलाकों में पहुंच रही है. इस यात्रा के माध्यम से शासकीय योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने संबंधितों को दिए.

जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर अमल करने के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली गई इस अवसर पर वे बोल रहे थे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश ढोले, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे तथा विविध विभाग प्रमुख, ऑनलाइन व्दारा उपविभागीय अधिकारी, मुख्याधिकारी, गटविकास अधिकारी, तहसीलदार इस अवसर पर उपस्थित थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का 23 नंवबर से शुभारंभ किया गया है. शहर व ग्रामीण इलाकों में अब तक 200 से अधिक गांवों में यात्रा पहुंची है. यात्रा के माध्यम से लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. नागरिकों को यात्रा को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. लाभार्थियों का सहभाग बढाने के लिए ग्रामीण व शहरी इलाकों में जनजागरण किया जाए, बहुल व लाभ न मिले स्थलों पर सभी विभाग के समन्वय से विशेष शिविर आयोजित किए जाए, शासन की योजना से पात्र लाभार्थी वंचित न रहे, शासकीय योजना नागरिकों तक पहुंचाने का यह अच्छा अवसर है. शासकीय यंत्रणा को मिशन मोड पर काम करने के निर्देश सौरभ कटियार ने इस अवसर पर दिए. विकसित भारत संकल्प यात्रा यह देशव्यापी अभियान ग्रामीण व शहरी स्तर पर चलाई जा रही है. भारत सरकार की कुल 17 फ्लैगशीप योजना का लाभ अंतिम लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाने के लिए संकल्प रहे यात्रा के जरिए प्रयास किए जा रहे है. यात्रा 26 जनवरी तक सभी तहसील के निश्चित किए स्थलों पर भेंट देने वाली है, ऐसी जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके ने दी.

Related Articles

Back to top button