अमरावती

संतप्त ग्रामीणों ने ग्राप कार्यालय पर निकाला मोर्चा

समस्याएं सुलझाने का दिया आश्वासन

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.१६ – गांव की विविध समस्याओं को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने ग्रामपंचायत कार्यालय पर मोर्चा निकाला और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बीते ३० वर्षों से गजानन कॉलोनी शासकीय बस्ती में रहने वाले नागरिकों को मौलिक सुविधाएं देने के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन विफल साबित हुआ है. जिसके चलते संतप्त नागरिकों ने ग्राप कार्यालय पर मोर्चा निकाला. इस समय नागरिकों ने बताया कि बीते ३० वर्षों से गजानन कॉलोनी का मुख्य मार्ग जस का तस पडा हुआ है. बारिश के दिनों में इस मार्ग से गुजरते समय ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा है. बारिश के दौरान मिठ्ठी मिश्रीत मुरुम डाले जाने से यहां पर किचड निर्माण होता है. जिससे नागरिकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है. गजानन कॉलोनी की अंगणवाडी भी बीते चार वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है. अंगणवाडी में बारिश के दिनों में पानी टपकते रहता है. इसके अलावा नाली का निर्माण नहीं किए जाने से दिक्कतें बढ रही है, इस ओर ध्यान देने की मांग की गई. इस समय ग्राप विस्तार अधिकारी तथा प्रशासक जितेंद्र देशमुख ने ग्रामवासियों की समस्या की दखल लेकर समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया. निवेदन सौंपते समय मंगेश तायडे, निलेश कापडे, राजन देशमुख, राजू चिरडे, शशी पिसे, विजय राउत, सुनील जवंजालकर, अमोल व्यवहारे, सत्यजीत राठोड, पंकज देशमुख, शैलेश देशमुख, प्रशांत राउत, दिनेश राउत, बबनराव साठवणे, मोहीत राजगुरे, मधुकर इंगले, किशोर साखरवाडे, अंकुश भानासुरे आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button