अमरावतीमुख्य समाचार

विश्वासार्ह सर्वोत्तम सेवा इस घोषवाक्य का महत्व बताया

एकल महिलाओं को उचित सम्मान देने की अपील

* स्वयंसिद्धाओं का ओटी भरकर किया सम्मान
* यशश्विनी अभियान की योजनाओं पर प्रकाश डाला
* अमरावती में संत संगम के आयोजन की घोषणा
* महिला बचत गुटों द्बारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना की
अमरावती/दि.14– आज अमरावती दौरे पर आई सांसद व यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान की संचालिका संसदरत्न सुप्रीया सुले ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढाने के लिए यशश्विनी सामाजिक अभियान द्बारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला. एकल महिलाओं को उचित सम्मान देने की अपील कर उन्होंने विधवा परंपरा को खत्म कर पुरानी परंपराओं को तिलांजलि देकर महिलाओं का उत्थान करने का आवाहन किया. कार्यक्रम में सांसद सुप्रीया सुले के हस्ते स्वयंसिद्धा महिलाओं की ओटी भरकर सम्मान किया. इस अवसर पर उन्हाेंंने महिला बचत गुटों द्बारा लगाई गई प्रदर्शनी निहारकर महिलाओं द्बारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. बचत गुटों की महिलाओं से भी उन्होंने मुक्त संवाद साधा.
शेगाव नाका स्थित अभियंता भवन में यशश्विनी सामाजिक अभियान अंतर्गत आयोजित चर्चासत्र में शिरकत कर उन्होंने बताया कि, विगत 15 वर्षों से यशश्विनी सामाजिक अभियान अंतर्गत महिलाओं को उद्योग क्षेत्र में स्थापित करने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाये जा रहे है. इस वक्त उन्होंने अभियान की राज्य मुख्य समन्वयक सुरेखा ठाकरे के काम की प्रशंसा भी की. अभियंता भवन में यशश्विनी अभियान में कार्यरत महिला बचट गुटों द्बारा विविध खाद्य पदार्थ, गृहपयोगी हस्तकला वस्तुएं आदि की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वटपूर्णिमा पर्व पर निसर्ग पूजन से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. समाज में आज भी विधवा महिलाओं को दुय्यम स्थान दिया जाता है. इसे बदलने की जरुरत व्यक्त कर उन्होंने जिले की स्वयंसिद्धा कल्पना बुरंगे, प्रतिभा धर्माले, कल्पना ढोके, ममता ताथोड, संगीता विघने, रेणुका सोलंके आदि महिलाओं की ओटी भर उनका सम्मान भी किया. कार्यक्रम में एड. हेमा पिंपले ने महिलाओं को मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर यशश्विनी अभियान की जिला समन्वयक सुष्मा बरवे, आशा गोटे, शहर जिला समन्वयक सारिका बोरकर, पूर्व जिला समन्वयक कल्पना बुरंगे, रजनी भोंगे (वरुड), रेखा पांडव (मोर्शी), गीता साठवणे (धामणगांव रेल्वे), संगीता विघ्ने (तिवसा), सीमा जाधव (नांदगांव खंडेश्वर), मंगला हागवणे (चांदूर रेल्वे), संगीता जवंजाल (चांदूर बाजार), स्मिता घोगरे (अंजनगांव), अरुणा गावंडे (दर्यापुर), सरला इंगले (भातकुली), संगीता ठाकरे (चिखलदरा), ज्योति वानखडे (धारणी), शिल्पा महल्ले (अमरावती), डॉ. अनुभुती पाटील (अमरावती), डॉ. हर्षा गोरटे (अमरावती), सुचिता बर्वे (अमरावती) सहित असंख्य महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button