अमरावती

घटस्थापना का सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 8 से 12.30

अमरावती/दि.10– रविवार 15 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि उत्सव आरंभ हो रहा है. घटस्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त सबेरे 8 से दोपहर 12.30 बजे है. इस समय शुक्र, बुध और चंद्र ग्रहण का प्रभाव बडी मात्रा में शुभ रहेगा, ऐसी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. अनिल वैद्य ने दी. उन्होंने बताया कि नवरात्रि दौरान 17 सितंबर को सूर्य का तुला राशि में प्रवेश होगा. 18 अक्तूबर को विनायक चतुर्थी है. बुध का तुला राशि में प्रवेश होगा. इससे बुधादित्य योग तैयार हो रहा है. 19 अक्तूबर को ललिता पंचमी है. 20 को सरस्वती आवाहन कर 21 अक्तूबर को सरस्वती व महालक्ष्मी का पूजन करें, 22 अक्तूबर को महा अष्टमी का उपवास करें. 23 अक्तूबर को 9 वीं का उपवास करें. इसी दिन हेमंत ऋतु का प्रारंभ होगा. यह नवरात्रि का अत्यंत शुभ दिवस है.

* रंग नवरात्रि के
15 अक्तूबर –  केसरी
16 अक्तूबर –  सफेद
17 अक्तूबर –   लाल
18 अक्तूबर –   नीला
19 अक्तूबर-    पीला
20 अक्तूबर-    हरा
21 अक्तूबर-   कत्थई
22 अक्तूबर –  गुलाबी
23 अक्तूबर  – जामुनी

Related Articles

Back to top button