अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबानगरी की 41 सडको के द्वीभाजक का होगा सौंदर्यीकरण

मनपा ने प्रस्ताव मंगवाए

* विज्ञापन लगाए तो अतिरिक्त शुल्क देना पडेगा
अमरावती/दि.18– मनपा क्षेत्र के 41 मुख्य मार्गो के द्विभाजक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए इच्छुको से प्रस्ताव मंगवाए गए है. इसके पूर्व ही इसके लिए दो बार निविदा प्रक्रिया हुई लेकिन कोई भी सामने नहीं आया. इस कारण आचारसंहिता समाप्त होते ही अब तीसरा कॉल किया गया है. यह करार तीन साल के लिए किया जानेवाला है.
द्विभाजक पर 5 फूट की उंचाई पर 4 बाय 3 का फलक लगाया जा सकेगा. प्रत्येक फलक पर केवल खुद के व्यवसाय के विज्ञापन का अधिकार प्राप्त किए ठेकेदार को लगाते आ सकेगा. लेकिन इसके लिए भी विज्ञापन शुल्क अदा करना पडेगा. विशेष यानि अधिक प्रिमियन देनेवाले ही द्विभाजक का सौंदर्यीकरण कर सकेंगे. पहले दो प्रयासो के समय मनपा को किसी ने ज्यादा प्रतिसाद नहीं दिया. इस कारण अब शहर की संस्थाओ को सामने आने का आवाहन किया गया है. मनपा क्षेत्र के जिस द्विभाजक का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित किया गया है. उसमें बडनेरा बस डिपो से मोदी हॉस्पिटल, गांधी विद्यालय बंडनेरा से अलमास गेट, अलमास गेट से साहील लॉन, नेमाणी गोदाम से समर्थ वाडी, समर्थ वाडी से साईनगर चौक, साईनगर चौक से सातुर्णा, सातुर्णा से राजापेठ बजाज शोरुम, राजापेठ पुलिस स्टेशन से कुथे हॉस्पिटल, मुरली इलेक्ट्रॉनिक्स से इर्विन चौक, इर्विन चौक से सांस्कृतिक भवन होते हुए पंचवटी चौक, जनता कॉलोनी से पॉवर हाऊस, अर्जून नगर से गौरी इन, पॉवर हाऊस से जिलाधिकारी बंगला और बियाणी चौक, कैम्प कॉर्नर से ऑक्सीजन पार्क, यशोदानगर से दस्तुरनगर, दस्तुर नगर से गोंडाबाबा मंदिर, प्रभादेवी मंगल कार्यालय से प्राईप पार्क, इर्विन चौक से रेलवे स्टेशन, जिजामाता छात्रावास पुलिस आयुक्त कार्यालय से सुंदरलाल चौक, चपरासीपुरा चौक से वडाली नाका, एनसीसी कैन्टींग से जिलाधिकारी कार्यालय, कठोरा नाका नागपुरी गेट चौक से पठान चौक और खोलापुरी गेट आदि प्रमुख मार्ग के द्विभाजको का समावेश रहेगा.

 

Related Articles

Back to top button