विद्यापीठ में भी मनेगी कुष्ठमहर्षि दाजीसाहेब की जयंती व पुण्यतिथि
सीनेट सभा में प्राचार्य गवई का प्रस्ताव मंजूर
अमरावती/दि.16-ज्येष्ठ स्वाधीनता संग्राम सेनानी, कुष्ठमहर्षि, पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन ने देशसेवा और कुष्ठरोगियों के पुनर्वास के लिए किए महत्वपूर्ण योगदान की प्रेरणा विद्यार्थियोें ने लेना चाहिए, इस उद्देश्य से संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में दाजीसाहेब की जयंती व पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय सीनेट की सभा में लिया गया. इस बारे में प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने रखे प्रस्ताव को आमसहमति से मंजूर किया गया. स्वाधीनता संग्राम सेनानी, कुष्ठरोगियों के पुनर्वसन और विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन संस्था के संस्थापक पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव उर्फ दाजीसाहेब पटवर्धन का योगदान युवा पीढी के लिए प्रेरणादायी रहा है. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दाजीसाहेब को पद्मश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया था. तथा उनपर भारत सरकार ने 2018 में डाक टिकट भी प्रकाशित किया था. विद्यापीठ की जगह में तपोवन संस्था की काफी जगह विद्यापीठ निर्मिती के समय दी गई थी. ऐसे कर्मयोगी 28 दिसंबर को आने वाली जयंती और 7 मई को आनेवाली पुण्यतिथि पर विद्यापीठ में कार्यक्रम आयोजित किया जाए, इस आशय का प्रस्ताव सीनेट के वरिष्ठ सदस्य तथा विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने सीनेट सभा में रखा था, जिसे सदन ने आमसहमति से मंजूरी प्रदान की. तथा कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते ने यह प्रस्ताव महाराष्ट्र सरकार के पास सरकार के परिपत्र में लेने के लिए भेजा जाएगा, ऐसी घोषणा की.