आदि पुरूष महाराजा अजमीढ़जी की जयंती धूमधाम से मनाई
अमरावती जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का आयोजन
अमरावती/दि.3– राजापेठ स्थित श्री रामदेवबाबा मंदिर में रविवार को आदिपुरूष महाराजा अजमीढ़जी जयंती अमरावती जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा बडे ही धूमधाम से मनाई गई. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर महाराजा अजमीढ़जी की पूजा अर्चना कर मालार्पण किया गया. पश्चात सभी समाज बंधू, पदाधिकारी एवं महिलाओं द्वारा अजमीढ़जी की आरती की गई.
आरती के पश्चात परतवाड़ा, शिराला, चांदूर बाजार, तिवसा तहसील और पांढरकवडा,परभणी से पधारे समाजबंधुओं एव महिलाओं को मंच पर आमंत्रित कर उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. महिला मंडल द्वारा गरबा एव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसका आनंद सभी उपस्थित समाजबंधुओं, महिलाओं एवं बच्चों ने लिया. जिला अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, सलाहकार विजयकुमार वर्मा, महिला प्रतिनिधि सुनिता वर्मा ने समाज को संबोधित कर मार्गदर्शन किया. स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी समाज बंधू,महिला एवं बच्चों ने प्रीतिभोज एवं दुधप्रसाद का आनंद लिया. संचालन घनश्यामजी मोसुन ने किया. आभार राजेश वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया. अजमीढ़जी जयंती कार्यक्रम में अमरावती शहर एवं जिले से 140 से ज्यादा समाजबंधूओं, महिलाओं एवं बच्चों ने उपस्थित रहकर अजमीढ़जी जयंती को सफल बनाया. सभी ने अजमीढ़जी की जयजयकार करके अजमीढ़जी जयंती का समापन किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अमरावती जिला कार्यकारणी सदस्यों,महिला मंडल एवं सभी समाजबंधुओ का सहयोग रहा.