अमरावतीमुख्य समाचार

उत्साह से मनी स्वामी विवेकानंद व मां जिजाऊ की जयंती

बडनेरा /दि. १२-राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल बडनेरा में स्वामी विवेकानंद व राजमाता जिजाऊ की जयंती उत्साह से मनाई गई. प्राचार्य नीरजा खिरवडकर व उपप्राचार्य सत्येन राघोर्ते के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नीता गहरवाल ने की. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में संगीता लुंगे, प्रमुख अतिथि सुधीर पांडे, निसार खान, लांजेवार आदि मान्यवर उपस्थित थे. स्कूल की अध्यापिका मनिषा राऊत व शिाक लखनसिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में कक्षा ७ वीं की छात्रा अक्षरा नागरे ने मां जिजाऊ की वेशभुषा कर एकल नाटीका प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन विधि कोलसेकर व पूर्वा वाईकर ने किया. आभार चंचल ठाकरे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने पर्यवेक्षक श्याम बडनेरकर, मनीषा राऊत, लखनसिंह रघुवंशी, अनिलसिंग मोरे, संदीप अंबाडकर, मोहन खानंदे, गजानन लोकर, महादेव रोकडे, कालूराम भिलावेकर, रामजी राठोड, अनिता सांगले, अनिता मुगल, अंजू मोंढे, संगीता लुंगे, मेघा चिंचे, वंदना रायबोले, पंकज चौधरी, मनिष पाटील, मारोती धोंउे, अरूण नन्नावरे, संजय वाईनदेशकर, संदीप झाकर्डे, मुरलीधर तरारे ने प्रयास किए.

Back to top button