अमरावती

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत कंवरराम साहिब का जयंती उत्सव

संत साईं युध्दिष्ठिरलाल साहिब का हुआ आगमन

* कंवरधाम में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजीत
अमरावती/दि.13– समूचे विश्व में बसे सिंधी समाज बंधुओें के आराध्य अमर शहिद संत कंवरराम साहिब का 137 वां जयंती उत्सव आज बुधवार 13 अप्रैल को भानखेडा रोड स्थित कंवरधाम में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस आयोजन में सर्वप्रथम संतजनों की प्रतिमाओं का दुग्धाभिषेक करते हुए पूजा-अर्चना की गई. जिसके उपरांत स्थानीय कलाकारों व शदानी दरबार के भगतों व गायकों द्वारा भजनों का सरस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसके उपरांत शदानी दरबार की नवम् ज्योत संत साईं डॉ. युध्दिष्ठिरलाल साहिब के सान्निध्य एवं संत साईं जशनलाल साहिब व संत साईं राजेशलाल साहिब की प्रमुख उपस्थिति में श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पाठ साहिब को भोग साहिब अर्पित किया गया.
साथ ही इस समय संत साईं युध्दिष्ठिरलाल साहिब एवं संतों की उपस्थिति में अमरशहीद संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साईं मनोहरलाल साहिब की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा भी की गई. इसके साथ ही आरती व अरदास के उपरांत श्रध्दालुओं हेतु लंगर का आयोजन किया गया.

Related Articles

Back to top button