अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श हाईस्कूल में महामानव की जयंती उत्साह से मनाई

डॉ. बाबासाहेब की जीवनी पर डाला प्रकाश

दर्यापुर/दि.14-आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय दर्यापुर में महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती आज बडे ही उत्साह से मनाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में ज्येष्ठ शिक्षिका अंजली रेचे, प्रमुख अतिथी शिक्षक प्रतिनिधी अनिलराव भारसाकले, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रभारी प्रशांतराव गावंडे, दिनेशराव ठाकरे, प्रदीपराव काले, शिक्षकेतर प्रतिनिधी प्रदीपराव भारसाकले, पालक मनोजराव हदिकर, महिला पालक संध्या ओलोकार आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख व भारतीय संविधान के रचियता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम दौरान उमा बुंदेले ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया. महामानव की जयंती निमित्त मृदगंध फाउंडेशन की ओर से वितरित किए अखबार का वाचन किया गया. छात्रों ने भाषण में डॉ. बाबासाहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन संस्कृती भारसाकले तथा आभार प्रदर्शन भूमिका साखरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजिका स्मिता अकर्ते तथा प्रणिता घुरडे ने प्रयास किए.

Back to top button