अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में और 4-5 दिन बनी रहेगी चुभने वाली ठंड

देश के उत्तरी हिस्सों में चल रहा बर्फबारी व शीतलहर का प्रकोप

* मेलघाट के कई पहाडी इलाके कडाके की ठंड की चपेट में
अमरावती/दि.13 – इस समय शहर सहित जिले में हाड कंपकंपाने वाली ठंड के साथ-साथ शरीर में सुई के जैसी चुभने वाली ठंड महसूस हो रही है और यह स्थिति आगे भी 4-5 दिन इसी तरह से बरकरार रहने की पूरी संभावना है. इस समय हिमालय क्षेत्र सहित उत्तराखंड व हिमाचल जैसे राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके शीतलहर की चपेट में है और इन उत्तरी राज्यों से ठंडी हवाए बहकर मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र की ओर आ रही है. जिससे मध्य प्रदेश की सीमा से ही सटे अमरावती शहर सहित जिले में चुभने वाली ठंड महसूस हो रही है. साथ ही यह स्थिति अगले 4-5 दिन ऐसे ही बनी रहने के पूरे आसार भी दिखाई दे रहे है. विगत 24 घंटों के दौरान अमरावती सहित जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही सबसे उल्लेखनीय यह भी है कि, मध्यप्रदेश की सीमा से बिल्कुल सटे जिले के पहाडी इलाके मेलघाट क्षेत्र में न्यूनतम तापमान का स्तर और भी नीचे है. जहां पर माखला परिसर में गत रोज 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. इस बात से ही जिले में पड रही ठंड का अनुमान लगाया जा सकता है.
इसके साथ ही अमरावती जिले सहित विदर्भ क्षेत्र के अन्य सभी जिलों में भी ठंड का अच्छा खासा कहर और कसर देखा जा रहा है तथा सभी 11 जिलों में औसत न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्यियस के बीच ही है. साथ ही साथ दिन के समय भी ठंडी हवा के थपेडे चल रहे है. जिसकी वजह से लोगबाग दिन में धूप रहते समय भी गर्म कपडे पहनने के लिए मजबूर है तथा शाम ढलते ही हर कोई अपने घर पहुंचकर रजाई व कंबल में दुबक जाना चाहता है. इसके अलावा इन दिनों शाम ढलते ही शहर सहित जिले में जगह-जगह पर अलाव जलते भी देखे जा सकते है. जिसके चारों ओर बैठकर लोगबाग आग तापते दिखाई देते है, ताकि शरीर को गर्माहट मिल सके.

Back to top button