केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस व किसानों की नहीं दबा सकती आवाज
कांग्रेस कमेटी महासचिव किशोर बोरकर की जानकारी
अमरावती/दि.5 – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पीडित किसान परिवार को मिलने के लिए जा रही थीं. उस समय उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनको हिरासत में लिया. जिसका कांग्रेस कमेटी महासचिव किशोर बोरकर ने निषेध जताया है. किशोर बोरकर ने यह भी आरोप लगाया कि यूपी में कानूनराज नहीं बल्कि तालिबानी राज्य है.
किशोर बोरकर ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक मार्ग से खेती कानून को संसद में पारित कराया. वहीं खेती कानून के विरोध में लोकतांत्रिक मार्ग से शुरू रहनेवाले किसानों का आंदोलन केंद्र की भाजपा सरकार बल का उपयोग कर दबाने की कोशिश कर रही है. आज तक लाठी-काठी का उपयोग किया गया अब तो किसानों को वाहनों के नीचे कुचलने की गंभीर घटना सामने आयी है. जिससे पूरे देश के किसान संतप्त है. लेकिन किसानों ने अपना संयम बनाए रखा हुआ है, इसीलिए वे किसानों का आभार मानते है. केंद्र के भाजपा सरकार में ग्रहराज्यमंत्री रहनेवाले अजय मिश्रा के बेटे की कार ने किसानों को जानबूझकर कूचला. मिश्रा के बेटे ने गुंडागिरी करते हुए किसानों पर लाठी काठी से हमला किया. मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करने की बजाए उसको बचाने के लिए भाजपा सरकार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर पीडित किसान परिवार से मिलने के लिए जानेवाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ पुलिस की ओर से असभ्य बर्ताव कर उनको गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया. यूपी में लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार किसानों और कांग्रेस का आवाज कतई दबा नहीं सकती.