अमरावती

केन्द्र की भाजपा सरकार नॉन इश्यू को भी इश्यू बना रही

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का आरोप

अमरावती/दि.16 – कर्नाटक के हिजाबंदी का वाद देश में चर्चा का मुख्य मुद्दा बन चुका है. शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाबंदीं का महत्वपूर्ण निर्णय कर्नाटक उच्च न्यायालय व्दारा दिए जाने के बाद यह वाद पुन: चौराहे पर आया है. इस संदर्भ में राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकार नॉन इश्यू को भी इश्यू बना रही और इस मामले को राजकीय रंग दे रही है. हिजाब व किताब वाद में उच्च न्यायालय ने किताब को महत्व देते हुए हिजाबबंदी का निर्णय दिया.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मीडिया के समक्ष कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को कौन से कपडे पहनाना चाहिए यह उसका अधिकार है. कम्फटेबल कपडों में शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षा लेने में हर्ज नहीं है. कर्नाटक में हिजाबबंदी के भय से राज्य की मुस्लिम महिलाओं में भी भय व्याप्त है. कपडे पहनाना यह हर व्यक्ति का स्वतंत्र अधिकार है किंतु भाजपा इसे इश्यू बनाकर राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है ऐसा आरोप पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने लगाते हुए कहा कि, मैं खुद वकील हूं इस विषय की मुझे जानकारी हैं. किंतु हिजाबबंदी को लेकर राजनीति होती है तो यह गलत हैं. महाराष्ट्र राज्य में यह इश्यू नहीं है महाराष्ट्र में अशांती फैलाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह चलने नहीं दिया जाएगा ऐसा इशारा भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार को दिया.

Related Articles

Back to top button