अमरावती

देश में विरोधी पार्टी सरकारो को परेशान करना ही भाजपा का एजंडा

पूर्व सांसद अनंत गुढे का आरोप

अमरावती/दि.१६ – देश में विरोधी पार्टियों की सरकारों को परेशान करना ही भाजपा का एकमात्र एजंडा है. राज्य के राज्यपाल भी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एजंडे पर काम कर रहे है. ऐसा प्रतिपादन पूर्व सांसद अनंत गुढे ने व्यक्त किया. सांसद गुढे ने कहा कि राज्य में स्थित सरकारों को सतत परेशान करने का कार्य केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है. महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली, राजस्थान व देश में स्थित विरोधी पक्षियों की सरकारों के कामकाज में अडचने निर्माण की जा रही है.
दिल्ली में अरविंद केजरी वाल की आम आदमी पार्टी को २०१४ के चुनाव में भारी सफलता प्राप्त हुई थी. भाजपा का सुपडा साफ हो गया था. किंतु हुआ क्या? २०१९ दिल्ली विधानसभा में आप पार्टी को फिर से बहुमत प्राप्त हुआ. सांसद गुढे ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भाजपा द्वारा गिराई गई उसके पश्चात राजस्थान में भी यह प्रयोग किया गया. राज्य में तीन पार्टियों की सरकार होकर भी स्थिर है. हमारे १५० विधायक रहते हुए भी हम विरोधी पक्ष में? यह प्रश्न भाजपा को खाए जा रहा है. सुशांतसिंग राजपूत के मामले में हवा दी जा रही है. कंगना रणौत को वाय प्लस दर्जे की सुरक्षा दी जा रही है. सीबीआय का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तरह के अनेक आरोप पूर्व सांसद व वर्धा जिला शिवसेना संपर्क प्रमुख अनंत गुढे ने भाजपा सरकार पर लगाया है.

Back to top button