अमरावतीमहाराष्ट्र

जनसामान्यों के आशीर्वाद से सकारात्मक उर्जा स्त्रोत का बल मिलता है

विधायक सुलभा खोडके ने कहा

* गगलानी नगर – गुरूकृपा कॉलोनी- व्यंकटेश कॉलोनी में जन आशीर्वाद यात्रा
* परिसरवासियों ने किया जोरदार स्वागत
अमरावती/दि.28– जनसामान्यों के आशीर्वाद से ही सकारात्मक उर्जा स्त्रोत बल की प्राप्ति होती है. ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने कहा. वे गगलानी नगर- गुरूकृपा कॉलोनी- व्यंकटेश कॉलोनी -स्वावलंबीनगर- विठाई नगर यहां आशीर्वाद पद यात्रा के दौरान बोल रही थी. जगह- जगह पर विधायक सुलभा खोडके का कॉलोनीवासियों ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों के घर घर पहुंचकर आशीर्वाद लिया और उनके साथ संवाद साधा. साथ ही मतदान करने का आवाहन भी किया.
विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहा कि आज बेटियों को सक्षम बनाना आवश्यक है. 21 वीं शताब्दी में स्त्रीयों को स्वतंत्रता व समान अधिकार जरूर मिला है. किंतु अब भी सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में अनेक आवाहन बेटियों के सामने है. बेटियां स्वयं निर्णय लेकर उद्योग, व्यवसाय, नौकरी के क्षेत्र में आगे बढ सकती है. उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. विधायक सुलभा खोडके ने इस अवसर पर परिसर की महिला, पुरूष, युवक, युवतियों के साथ संवाद साधते हुए कहा कि जनसामान्यों के आशीर्वाद से ही सकारात्मक उर्जा का स्त्रोत प्राप्त होता है और यही सकारात्मक उर्जा हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायी रहती है. राजनीति जनता की सेवा व उनकी समस्याओं का निराकरण करने का माध्यम है. सभी को जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए. मैं शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सदा कटिबध्द रहूंगी. विधायक सुलभा खोडके द्बारा निकाली गई जनशीर्वाद यात्रा को नागरिकों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. जनसंवाद यात्रा में स्वावलंबी नगर, कलोती नगर, विठाई नगर, वडाली परिसर स्थित, गगलानी नगर, मेहरबाबा कॉलोनी, गुरूकृपा कॉलोनी, गिरमकर ले- आउट, व्यंकटेश कॉलोनी के ज्येष्ठ नागरिक, महिला, युुवक, युवतियों ने बडी संख्या में सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button