राज्यस्तरीय दिव्यांग क्रीडा स्पर्धा में आश्रित अंध कर्मशाला रही प्रथम
अमरावती/दि.22 – दिव्यांग कल्याण कार्यालय द्बारा पुणे के बालेवाडी क्रीडा संकुल में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय दिव्यांग क्रीडा स्पर्धा में शानदार क्रीडा कौशल्य का प्रदर्शन करते हुए अमरावती की आश्रित अंध कर्मशाला के खिलाडियों ने समूचे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया.
इस तीन दिवसीय क्रीडा स्पर्धा में अंध, अस्थीव्यंग, मतिमंद, मुकबधीर व बहु विकलांग ऐसे पांचों प्रवर्गों से वास्ता रखने वाले समूचे राज्य के करीब 3 हजार दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस स्पर्धा हेतु अमरावती जिले के पंकज मुद्गल की अंध प्रवर्ग प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की गई थी और उनके नेतृत्व में जिले के सभी अंध विद्यालयों ने इस क्रीडा स्पर्धा में अपना सहभाग दर्शाया. जिसमें आश्रित अंध कर्मशाला की 5 छात्राएं व 12 छात्र ऐसे कुल 17 विद्यार्थी अपने निदेशक देविदास घायवट, दिलीप तायडे, चंद्रशेखर कलंबे व हेमलता कापसे के मार्गदर्शन में शमिल हुए थे. जिन्होंने स्वीमिंग गोला फेक, लंबी कुद, दौड व शतरंज जैसे क्रीडा प्रकारों में 15 सुवर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक ऐसे कुल 20 पदक जीतकर समूचे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. इसके चलते इस टीम को राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले व राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर के हाथो अंध प्रवर्ग विजेता चषक प्रदान किया गया.
आश्रित अंध कर्मशाला के छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि हेतु संस्था के अध्यक्ष प्रवीण मालपानी, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव सहसचिव एन. एस. इंगोले, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, दिव्यांग विभाग के सहायक सलाहकार, पी. डी. शिंदे ने सभी खिलाडियों का अभिनंदन किया है.