अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नये साल में 365 दिन लगातार चलेगा रक्तदान का महायज्ञ

भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अनूठी पहल पर होगा आयोजन

* अमरावती मंडल व मातृभूमि रहेंगे मानवतापूर्ण आयोजन में मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि.30- अमरावती जिले को रक्तदान का विशेष वरदान प्राप्त है तथा रक्तदान आंदोलन में समाज के सभी घटकों के नागरिक बढ-चढकर हिस्सा लेते है. इसके बावजूद गर्मी के मौसम सहित पर्व एवं त्यौहारों के समय रक्त की काफी किल्लत महसूस होती है. क्योंकि गर्मी के मौसम सहित पर्व एवं त्यौहारों के समय रक्तदान शिविरों का आयोजन काफी कम होता है. जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों से पीडित मरीजों व गर्भवती महिलाओं सहित सडक हादसों का शिकार होने वाले लोगों की शल्यक्रिया के समय रक्त की किल्लत रहने के चलते अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पेशे से निष्णांत चिकित्सक रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोेंडे ने आगामी नववर्ष में लगातार 365 दिन रक्तदान अभियान चलाने का संकल्प व्यक्त किया है. जिसके तहत पूरे सालभर रोजाना कम से कम 25 यूनिट रक्त संकलित करते हुए रक्त के इस स्टॉक को जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक में जमा कराया जाएगा, ताकि सालभर के दौरान कभी भी रक्त की किल्लत महसूस न हो और पूरे सालभर रक्त उपलब्ध करते हुए जिला सामान्य अस्पताल में इलाज व शल्यक्रिया हेतु भर्ती होने वाले सर्वसामान्य मरीजों की जान बचाने में सहायता हो सके. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा सबसे पुराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाते हुए रक्तदान हेतु जनजागृति करने का जिम्मा उठाया जाएगा और इस महायज्ञ में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करते हुए अपनी ओर से आहूति प्रदान की जाएगी.
बता दें कि, 1 जनवरी को सांसद डॉ. अनिल बोंडे की सुपुत्री मनाली बोंडे का जन्मदिवस पडता है. जिसका औचित्य साधते हुए 1 जनवरी को बोंडे हॉस्पिटल के पास सालभर चलने वाले रक्तदान महायज्ञ के तहत पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और फिर पूरे सालभर रोजाना शहर सहित जिले में अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे. साथ ही साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने वालों एवं रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सांसद डॉ. अनिल बोंडे व उनके सहयोगी द्वारा रोजाना सत्कार भी किया जाएगा. अपने इस संकल्प के बारे में जानकारी देेते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि, अमरावती जिले के विदर्भ संदर्भ सेवा अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल व जिला स्त्री अस्पताल में रोजाना 40 से 45 युनिट रक्त की जरुरत पडती है. लेकिन शहर सहित जिले में रोजाना ही रक्तदान शिविर आयोजित नहीं होते. जिसके चलते कई बार मरीजों के इलाज एवं शल्यक्रिया के समय रक्त की उपलब्धता को लेकर डॉक्टरों को काफी समस्याओं का सामना करना पडता है. ऐसे में यदि रोजाना कही न कही रक्तदान शिविरों का आयोजन हो और प्रत्येक शिविर के जरिए 25 से 30 यूनिट रक्त संकलित हो, तो जिला सामान्य अस्पताल की सरकारी ब्लड बैंक के जरिए प्रत्येक मरीज के इलाज एवं शल्यक्रिया हेतु रक्त उपलब्ध कराने का बेहतर तरीके से नियोजन किया जा सकेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे सालभर अपने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के माध्यम से 365 दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है. इसके तहत सभी से अपने जन्मदिवस अथवा अपने किसी प्रियजन के स्मृति दिवस सहित वैवाहिक वर्षगांठ जैसे मौकों पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आवाहन किया गया है.

* रक्तदान हेतु इनसे करें संपर्क
सांसद रक्तदान अभियान के तहत दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि की मीडिया पार्टनरशीप में नये साल के पहले दिन से शुरु होने जा रहे रक्तदान महायज्ञ हेतु डॉ. वसुधा बोंडे की अध्यक्षता में रक्त संकलन समिति का गठन किया गया है. जिसमें नितिन गुडधे (7745060641), मंगेश खोंडे (9823062444), डॉ. महेंद्र राउत (9604945562), नितिन गुर्जर (9975131016), मुरली माकोडे (9860943536), राहुल जाधव (9657475076), कन्हैया मित्तल (7770070070), प्रीति तट्टे (9773913749), वैदेही उपासने (9175297809), मोहन जाजोदिया (8830822842) का समावेश किया गया है. रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु इन सभी समिति सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है.

* रक्त के उपलब्ध नहीं रहने की वजह से किसी की मौत न हो और प्रत्येक जरुरत मरीज हेतु समय पर रक्त आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सके. इस हेतु नये साल में पहले दिन से रक्तदान अभियान को पूरे सालभर चलाने का संकल्प लिया गया है. सांसद रक्तदान समिति द्वारा शहर सहित जिले में पूरे सालभर अलग-अलग स्थान पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे और ऐसे शिविरों के जरिए जमा होने वाला रक्त जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक में प्रदान किया जाएगा. इस अभियान में शामिल होने हेतु सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रुप से आगे आना चाहिए और इस मानवतापूर्ण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए.
– डॉ. अनिल बोंडे,
सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष.

Back to top button