अमरावती

जीजाऊ बैंक का संचालक मंडल सहकार आंदोलन में योगदान दे रहा है

दिलीप बाबू इंगोले ने की सराहना

अमरावती / दि. 21-जीजाऊ बैंंक की उत्कृष्ट प्रगति लोकविश्वास, सहकार से आर्थिक संपन्न समाज निर्मिती के उद्देश्य के कारण ही बैंक का संचालक मंडल समाज उन्नति के लिए निरपेक्ष भावना से सहकार आंदोलन में योगदान दे रहा है, ऐसा शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले तथा अध्यक्ष व्यवस्थापन समिति पंजाबराव देशमुख अर्बन बैंक ने कहा.
राष्ट्रमाता मां साहेब जिजाऊ के 350वें जिजाऊ स्मृति दिन निमित्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिजाऊ बैंक ने अत्याधुनिक आकर्षक प्रशासकीय इमारत में पहली बार ही सभागृह में स्मृति दिन मनाया. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रमाता मां जिजाऊ की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर की गई. कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि दिलीपबाबू इंगोले का बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले के हाथों किया गया. बैंक के अध्यक्ष कोठाले ने अपने संबोधन में बैंक की उन्नति यात्रा
के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए बैंक की उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी. स्मृति दिन के प्रारंभ में बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन वानखडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिश नासिरकर, मनीष देशमुख, विजय ढोबे, अमोल चित्रे व अन्यों ने अतिथियों व बैंक पदाधिकारियों का सत्कार किया. कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी व बैंक के सदस्य तथा बैंक की विविध शाखाओं के व्यवस्थापक विजय ढोबे, अमोल चित्रे, राजेश बंड, संगणक शाखा के श्रीकांत काले, अभिजीत पवित्रकार आदि सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. संचालन प्रशासन अधिकारी अर्चना बारबुध्दे ने तथा आभार प्रदर्शन हरीश नासिरकर ने किया. उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को मां साहेब जिजाऊ स्मृति दिन निमित्त
शुभकामनाएं दी. बैंक के मोती नगर शाखा के व्यवस्थापक योगेश ढोर
का हाल ही में निधन हुआ. उन्हें इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर
कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button