अमरावतीमहाराष्ट्र

मामा के यहां गए बालक का शव कुएं में मिला

नांदगांव खंडेश्वर की घटना

नांदगांव खंडेश्वर/दि. 9 – मामा के यहां अपने माता-पिता के साथ मेहमान बनकर आए एक 11 वर्षीय बालक का शव कुएं में बरामद हुआ. इसके पूर्व वह लापता रहने की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी. कुएं से बरामद हुए बालक का नाम शिरजगांव बंड निवासी अथर्व चंद्रशेखर हिवराले है.
जानकारी के मुताबिक अथर्व अपनी मां संगीता और पिता चंद्रशेखर हिवराले के साथ 8 दिन पूर्व नांदगांव खंडेश्वर निवासी गजानन तायडे नामक मामा के यहां आया हुआ था. उसके पिता चंद्रशेखर का ऑपरेशन होने से दवाखाने में जाने के लिए अमरावती निकट रहने से हिवराले परिवार नांदगांव में था. अथर्व शनिवार को अपरान्ह 4 बजे से अचानक लापता होने के कारण उसकी शिकायत नांदगांव खंडेश्वर थाने में दर्ज की गई थी. परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और पुलिस ने देर रात तक अथर्व की काफी तलाश भी की. श्वान पथक भी बुलाया गया था. लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा था. रविवार को उसका शव परिसर के एक कुएं में बरामद होने से खलबली मच गई. पतंग पकडने की धून में वह कुएं में गिरा रहने की चर्चा परिसर के नागरिकों में थी. नांदगांव खंडेश्वर के थानेदार सुनील सोलंके के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सुजाता बनसोड के दल ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button