अमरावतीमहाराष्ट्र

बाढ में बहे खेतिहर मजदूर का 16 घंटे के बाद शव मिला

कारंजा घाडगे/दि.31– तहसील के बोंदरठाना में रहनेवाला खेतिहर मजदूर अंबादास बंडू श्रीराम (40) गुरुवार 29 अगस्त को खरकाडी नदी की बाढ में बह गया था. करीबन 16 घंटे के बाद शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ.
उल्लेखनीय है कि, अंबादास श्रीराम गांव के एक किसान के खेत में फंवारणी कर रहा था. शाम को वह घर की तरफ वापस लौट रहा था. उस समय मूसलाधार बारिश के कारण खरकाडी नदी में बाढ़ आ गई थी. इस ाकरण अंबादास पास के प्रवीण हिंगवे के खेत में बैठने चला गया. लेकिन घर जल्द लौटने के चक्कर में वह नदी में उतरकर जाने लगा. जलप्रवाह तेज रहने से अंबादास इस बाढ़ में बह गया. राजनी से बोंदरठाणा मार्ग से करीबन एक किलोमीटर दूरी पर एक नहर है. उस नहर से अंबादास आ रहा था. लेकिन उसे दूसरी तरफ पहुंचते नहीं आ सका. जलप्रवाह अधिक रहने से वह बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ऐश्वर्या गिरी, नायब तहसीलदार भाऊ टीपरे, मंडल अधिकारी भाऊ आत्राम, बोंदरठाणा की पटवारी ताई दलवणकर, कोतवाल भाऊ सोनुले घटनास्थल पहुंच गए. रात के अंधेरे में खोज कार्य करते न आने से अंबादस श्रीराम का पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को सुबह से फिर खोज अभियान शुरु किया गया. तब घटनास्थल से दो किलोमीटर दूरी पर राजनी व आजनादेवी शिवार में पेड के बीच फंसा हुआ अंबादास का शव बरामद हुआ. कारंजा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. शव पोस्टमार्टम के लिए कारंजा के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. शव बरामद होने तक कारंजा राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर डेरा जमाए हुए थे. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button