अमरावतीमहाराष्ट्र

लापता युवक का शव पेड पर लटका मिला

परतवाडा /दि.21– अचलपुर शहर के सरमसपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले रहीमापुर के खेत परिसर में शनिवार को दोपहर में एक युवक का शव पेड पर लटका मिलने से हडकंप मच गया. यह युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. मृतक युवक का नाम खोजनपुर निवासी राकेश रामभरोसे पूरते (24) है.
जानकारी के मुताबिक राकेश पुरते तीन दिनों से लापता था. शनिवार को खेत में काम के लिए गये मजदूरों को अजय निमकर नामक किसान के खेत से बदबू आती दिखाई दी. इस कारण मजदूरों ने खेत मेें जाकर देखा तो राकेश पेड पर फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी खोजनपुर के पुलिस पाटिल संजय बुरंगे ने सरमसपुरा पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.

 

Back to top button