अमरावती

उमरी की नदी में बहे व्यक्ति की लाश मिली

रेस्क्यू टीम की काफी मेहनत के बाद मिली सफलता

दर्यापुर/ दि.22 – जिले में लगातार मुसलाधार बारिश के कारण नदी, नालों में बाढ आ गई. ऐसे में दर्यापुर तहसील के उमरी स्थित नदी में आयी बाढ में एक व्यक्ति बह गया था. उमरी इतबारपुर निवासी गजानन साहबराव स्वर्गे की लाश अमरावती की रेस्क्यू टीम व तहसील के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित रुप से दो दिन के मेहनत के बाद खोज निकाली. उमरी नदी में माट्याकुट्या में लाश दलदल में फंसी हुई थी.
दर्यापुर तहसील से बहने वाली शहानुर नदी ने शहानुर जलाशय के दरवाजे खोलने के कारण नदी उफान पर आकर नदी में बाढ आ गई. इस समय उमरी गांव को जोडने वाले पुल के उपर से पानी बह रहा था, ऐसे में गजानन स्वर्गे पुल पर से जाने की कोशिश कर रहा था और उसका पैर फिसल जाने के कारण नदी में बज गया. इस घटना की खबर मिलते ही विधायक बलवंत वानखडे, तहसीलदार योगेश देशमुख समेत प्रशासकीय यंत्रणा घटनास्थल पहुंचे. अमरावती से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम और दर्यापुर तहसील के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायता से लाश की खोज की जा रही थी, आखिर कल दोपहर 12 गजानन स्वर्गे की लाश उमरी गांव के पास नदी में बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. लाश खोजने के लिए रेस्क्यू टीम के दीपक डोरस, उदय मोरे, गजानन वाडेकर, अमोल पवार, गणेश जाधव, सुरेश लोणारे, अजय आसोले, महेश मंदाले, अतुल भुसारी, गजानन मुंडे ने विशेष प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button