पुर्णा में बहे युवक का शव मिला दूसरे दिन
अमरावती/दि.22– समीपस्थ भातकुली तहसील अंतर्गत नावेड से होकर बहने वाली पुर्णा नदी में 20 मई को नहाने के लिए उतरा नावेड निवासी आनंद दुर्योधन धंदर नामक 22 वर्षीय युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था. जिसका शव दूसरे दिन 21 मई को सुबह 8 बजे जिला आपत्ति व्यवस्थापन पथक ने खोज निकाला.
जानकारी के मुताबिक 20 मई की सुबह 10.30 बजे के आसपास नावेड गांव निवासी आनंद धंदर नहाने व तैरने के लिए लिहाज से गांव के पास से होकर गुजरने वाली पुर्णा नदी में उतरा था. लेकिन नदी की गहराई और पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं आने के चलते वह पानी में बह गया. जिसके बाद जिला आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष के शोध व बचाव पथक ने जानकारी मिलते ही तुरंत ही घटनास्थल से 7 किमी आगे तक आनंद धंदर की खोजबीन करनी शुरु की. लेकिन शनिवार को उसका कहीं कोई पता नहीं चला. वहीं रविवार की सुबह एक बार फिर खोज अभियान शुरु करने पर 8 बजे के आसपास उसका शव बरामद हुआ. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया. शव की खोज के लिए शोध व बचाव पथक के दीपक डोरस, सचिन धरमकर, विशाल निमकर, अमोल पवार, गजानन वाडेकर, भूषण वैद्य, देवानंद भुजाडे, आकाश निमकर व अर्जुन सुदल्डे ने काफी परीश्रम किया. इस अभियान के दौरान खोलापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार ईश्वर वर्गे, सतीश डहाके, सुनील शेरेकर, कैसर खान के साथ ही भातकुली के तहसीलदार, क्षेत्र के मंडल अधिकारी व पटवारी सहित गांववासी उपस्थित थे.